हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया। बता दें कि विनेश फोगाट ने मुकाबले के अंतिम पांच सेकंड में मुकाबले का रुख अपनी तरफ करते हुए यूई सूसाकी को गिराकर उनके पीछे गई व तीन अंक प्राप्त करके 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जिसके 45 मिनट बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूक्रेन की पहलवान ओकसाना साथ हुआ। रोमांचक मुकाबले में विनेश ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए वह अंत में 7- 5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। विनेश फोगाट के ससुराल में जीत से जश्न का माहौल है। उनके ससुर राजपाल राठी ने बताया कि दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मुकाबले के दौरान टीवी से नजर नहीं हट रही थी। पहले मुकाबले के दौरान तो अंतिम पांच सेकंड तक धड़कन बढ़ी रही।
वहीं, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश के अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। विनेश ने शुरू ही आक्रामक खेलकर मुकाबले में जीत हासिल की। विनेश की जीत से परिवार में बहुत खुशी है। मैं विनेश को यह सलाह देना चाहूंगा कि वह अपना स्वाभाविक खेल का छोड़े व मुकाबले के अनुरूप रणनीति बनाकर खेले। हम सभी को विनेश से उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगी। वह देश को कुश्ती में स्वर्ण दिलाने वाली पहली महिला पहलवान बनेगी।