गढ़ाकोटा की सुनार नदी में बहा युवक 20 किमी दूर दमोह में मिला

सागर जिले के गढ़ाकोटा की सुनार नदी में बहे युवक का शव तीन दिन बाद बुधवार को दमोह जिले के पथरिया थाना के बेलखेड़ी गांव में नदी में मिला है। एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिलने के बाद टीम ने रेस्क्यू कर शव को नदी से निकाला और पथरिया पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मृतक के परिजन भी मौका स्थल पर पहुंच गए थे ।

जानकारी के अनुसार उमेश पिता पूरन चढ़ार (23) निवासी गखेजरा थाना गड़ाकोटा जिला सागर 4 अगस्त की दोपहर सुनार नदी में नहाने गया था। नदी में बहाव तेज था, जिससे युवक नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने गढ़ाकोटा पुलिस की सूचित किया। पुलिस ने वहां एसडीआरएफ की मदद से युवक की खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। लगातार खोज करने के बाद गढ़ाकोटा पुलिस ने दमोह पुलिस को भी जानकारी दी, क्योंकि सुनार नदी गढ़ाकोटा से होते हुए 20 किमी दूर पथरिया थाना के बेलखड़ी से भी निकली है। बुधवार सुबह बेलखेड़ी गांव के कोटवार ने एक शव को नदी में उतराते देखा तो पथरिया पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने स्थानीय डीआरसी टीम को शव निकालने के लिए कहा, लेकिन नदी में पानी अधिक था शव निकालना मुश्किल था। इसके बाद दमोह से एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे ने टीम के सदस्यों को नाव व अन्य उपकरण लेकर बेलखेड़ी भेजा। इस दौरान मृतक के परिजनों को भी जानकारी लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। टीम ने नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। इस तरह युवक का शव तीन दिन बाद 20 किमी दूर पथरिया के बेलखेड़ी में बरामद हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव को खोजने में अशोक कुमार, विनोद पांचाल, राहुल कुरेरिया, हरेंद्र सिंह, रोहित सहदेव का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here