मुजफ्फनगर: बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मचारी से 60 हजार रुपये लूटे

मुजफ्फनगर जनपद के जानसठ-खतौली मार्ग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचों के बल पर 60 रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। लूट करने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

गांव भलेड़ी के पास स्थित बंधन बैंक में थाना तितावी क्षेत्र के गांव अलीपुर खुर्द निवासी प्रविंद्र कुमार पुत्र रामकुमार नौकरी करता है। बुधवार की दोपहर को बैंक कर्मचारी प्रविंद्र कुमार गांव गढ़ी से बाइक द्वारा रुपये कलेक्शन करके वापस कस्बे के बारादरी के रास्ते से होते हुए गांव भलेड़ी स्थित बैंक वापस जा रहा था।

जानसठ-खतौली मार्ग के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारी को घेर लिया। दो बदमाश नकाबपोश थे, जबकि तीसरे ने नकाब नहीं लगाया हुआ था। बदमाशों में तमंचों के बल पर 60 हजार रुपयों की नगदी से भरा बैग और मोबाइल कर्मचारी से लूट लिया।

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मचारी के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। लूट के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। वहां से गुजरने वाले रह गए लोगों ने घायल बैंक कर्मचारियों को उठाया और लूट की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बैंक कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। फिलहाल बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here