अयोध्या दुष्कर्म मामला: प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या दुष्कर्म मामले की पीड़िता और उसके परिजनों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री बुधवार को एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल से मिले।

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर दिए बयान में कहा है कि आज श्री अयोध्या धाम में भदरसा क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता प्रकरण के विषय में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।

आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। बुधवार को नगर में उन्होंने अयोध्या आंदोलन के महानायक महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here