बांग्लादेश फिलहाल राजनीतिक संकट और हिंसा की स्थिति से गुजर रहा है। इसी बीच अंतरिम सरकार के कार्यवाहक और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने देश की जनता से अपील की है कि सभी लोग किसी भी प्रकार की हिंसा से बचें। जानकारी के मुताबिक मुहम्मद यूनुस गुरुवार को अंतरिम सरकार के कार्यवाहक पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
सभी से शांत रहने की अपील करता हूं- यूनुस
अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस ने शांति की अपील की और लोगों से इस अवसर का उपयोग बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए करने का आग्रह किया। यूरोप से देश लौटने से एक दिन पहले एक बयान में उन्होंने कहा, मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से बचें।
यह हमारा सुंदर देश है- मुहम्मद यूनुस
मुहम्मद यूनुस ने अपने संदेश में कहा कि- शांत रहें और देश के निर्माण के लिए तैयार रहें। अगर हम हिंसा का रास्ता अपनाएंगे तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। यह हमारा सुंदर देश है। हमें इसे संरक्षित करना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।
बहादुर बच्चों ने देश को कराया आजाद- जिया
इधर शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश से बाहर जाने के बाद जेल से रिहा हुईं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने आज अस्पताल से अपना संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरे स्वास्थ्य और आजादी के लिए प्रार्थना की उन सभी को धन्यवाद है। जिया ने आगे कहा कि हमारे बहादुर बच्चों के प्रयासों से देश आजाद हुआ है। इस जीत ने हमें एक नई शुरुआत दी है। हमें लोकतंत्र के लंबे समय से चले आ रहे मलबे और भ्रष्टाचार के ढेर से एक नया देश, एक समृद्ध बांग्लादेश बनाना है।
सैकड़ों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें- जिया
खालिदा जिया ने आगे कहा कि- छात्र, युवा, हमारा भविष्य हैं। हम उन सपनों को साकार करेंगे, जिसके लिए उन्होंने अपना खून बहाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अपने बहादुर बच्चों को अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने असंभव को संभव बनाने के लिए मौत तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि- हमें सैकड़ों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।