चूरू: शराब पिलाकर व्यक्ति से मारपीट कर किया सामूहिक कुकर्म

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति को शराब पिलाकर मारपीट करने और नंगाकर सामूहिक कुकर्म करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। पीड़ित बयान देने की स्थिति में नहीं है।

पीड़ित के पिता की रिपोर्ट पर सदर थाने में चार जनों के खिलाफ मारपीट करने और सामूहिक कुकर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के बयान लेने के लिए सदर थाना से पुलिस बीकानेर गई थी। मगर पीड़ित की हालत गंभीर होने के कारण बयान देने की स्थिति में नहीं था।

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी है। बताया कि दो अगस्त को परिवार के सदस्य के पास गांव के स्कूल से फोन आया कि आपका 40 वर्षीय बेटा स्कूल में बेहोश पड़ा है। 

तभी मेरी पत्नी ने जाकर देखा तो पीड़ित बेहोशी की हालत में नग्न पड़ा था। उसको घर लाया गया। तब वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पीड़ित को गंभीर हालत में गर्वमेंट डीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। मगर पीड़ित की तबीयत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको रेफर किया गया। 

पीड़ित ने बताया कि एक अगस्त की रात चार लोग उसको गांव के स्कूल की तरफ ले गए। यहां उसको शराब पिलायी। नंगा कर मारपीट की गई। इसके बाद चारों ने सामूहिक कुकर्म किया। इसके बाद पीड़ित बेहोश हो गया। मारपीट और कुकर्म करने वालों में समीर उर्फ सिमिया, मण्डेलिया मेघवाल, बुधराम और रामकुमार ने पीड़ित का मुंह बंद कर कुकर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here