देश की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले वाले जुड़े मामले में बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली और शुक्रवार को सिसोदिया 530 दिनों बाद यानी करीब 17 महीनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद अब तक उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित किए गए कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। ऐसे में ही एक कार्यक्रम में उन्होंने कोर्ट में उनका पक्ष रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ की और उन्हें भगवान जैसा तक बता दिया।
लंबे वक्त बाद उन्हें शराब घोटाले के मामले में जमानत मिलने को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे, और सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि केजरीवाल इसी केस में अभी भी जेल में बंद हैं।
सिसोदिया ने एक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के उन सभी वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से मेरे लिए लड़ाई लड़ी। कानूनी कागजों को यहां से वहां ले गए और सच की तलाश करते रहे। सिसोदिया ने कहा कि मैनें तो कल ही कहा था कि सिंघवी जी मेरे लिए भगवान की तरह हैं।
कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया ने अभिषेक मनु सिंघवी की तारीफ करते हुए कहा कि जेल में बंद किसी भी व्यक्ति के लिए उसका वकील भगवान की तरह होता है। मेरे लिए भी सिंघवी जी भगवान की तरह ही हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे वह बाहर आए हैं, वैसे ही जल्द ही अभिषेक मनु सिंघवी, केजरीवाल को भी जेल से बाहर लेकर आएंगे। मनीष सिसोदिया ने अभिषेक मनीष सिंह भी के साथ ही उनके केस में काम कर रहे अन्य सभी वकीलों का भी शुक्रिया अदा किया है।