मुजफ्फरनगर: छपार टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने वाले सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस ने टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से अभद्रता करने, टोल के संचालन को बाधित करने तथा बिना किसा कारण के टोल फ्री करने व मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित करने वाले 7 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त लोग खुद को एक किसान संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ता बता रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई से किसानों के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले ऐसे गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि थाना छपार पुलिस ने टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से अभद्रता करने, टोल के संचालन को बाधित करने तथा बिना किसा कारण के टोल फ्री करने व मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित करने वाले 7 कार्यकर्ताओं को छपार टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि थाना छपार पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोगों द्वारा एनएच-58 पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा किया जा रहा है तथा टोलकर्मियों के साथ अभ्रदता कर टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है, साथ ही मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात को भी बाधित किया जा रहा है।

सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा छपार टोल प्लाजा से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध टोल प्लाजा मैनेजर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकडे गये कार्यकर्ताओं ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शाकिर मुखिया पुत्र शहजाद निवासी ग्राम नगला राई थाना चरथावल, आसिफ पुत्र नसीम निवासी ग्राम बरला थाना छपार, अजीम पुत्र अफजाल निवासी सड़क वाली मस्जिद के पास कस्बा छपार, दानिश पुत्र यासीन निवासी झोड के पास थाना छपार, आमिश पुत्र कल्लू निवासी बढीवाला थाना छपार, परवेज पुत्र हमीद निवासी काजियान वाली मस्जिद के पास छपार व नौमान पुत्र नय्यूम निवासी अम्बहेटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here