पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी खेल पूरे हो चुके हैं. करीब तीन सप्ताह तक चले खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स में हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर थे, जिसके लिए इन एथलीट्स ने दावेदारी पेश की. इस दौरान अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा, जबकि मेजबान देश फ्रांस 5वें स्थान पर रहा. वहीं भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा. 11 अगस्त की देर रात को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक की समाप्ती हुई. नॉर्थ पेरिस के स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में करीब 80 हजार दर्शकों के बीच भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का झंडा शान से लहराया. आइये जानते हैं इस दौरान और क्या खास रहा?
क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास?
पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत फ्रांस की सिंगर जाहो सागजान ने फ्रेंच गाने “Sous le ciel de Paris” के साथ की. इसके बाद फ्रांस के स्विमर लियोन माशॉन ओलंपिक के मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए. फिर फ्रांस का नेशनल एंथम गाया गया. इसके बाद ओलंपिक में हिस्सा ले रहे देशों के एथलीट्स और उनके ध्वजवाहकों ने एक-एक करके स्टेडियम में अपने झंडे के साथ एंट्री की. इनमें से कईयों ने अपने देश के पारंपरिक कपड़े पहन रखे थे.
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी के शानदार आगाज के बाद सभी टीमों अपने-अपने झंडे के साथ स्टेडियम में अपना-अपना स्थान लिया. फिर एथलीट्स स्टेडियम में इकट्ठा होकर खूब झूमे. कई खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक पल को अपने फोन के कैमरे में कैद किया. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट समेत कई गेस्ट मौजूद रहे.
स्टेडियम बना थिएटर, हुआ भव्य प्रदर्शन
दर्शकों के साथ खिलाड़ियों और सभी मेहमानों के जुटने के बाद स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम को थिएटर में बदल दिया गया. इस दौरान कई भव्य प्रदर्शन हुए. इन सभी को स्टेज डाइरेक्टर थॉमस जॉली ने पूरे प्रदर्शन को डायरेक्ट किया. प्रदर्शन के लिए स्टेडियम में सबसे पहले सुनहरे ड्रेस में एक कैरेक्टर ने एंट्री की. उसने अपने अनोखे प्रदर्शन से दर्शकों को मोहित कर दिया. इसके बाद उद्घाटन समारोह के कुछ कैरेक्टर फिर दिखाई दिए, जो ग्रीस के झंडे लेकर आए थे. बता दें 1896 में पहला मॉडर्न ओलंपिक ग्रीस में ही आयोजित किया गया था. फिर कई अन्य कलाकारों ने मिलकर अपनी शानदार प्रस्तुति से ओलंपिक की कहानी बताई.
टॉम क्रूज-बिलि एलिश ने बांधा समा
गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया. वहीं इसके बाद स्टेड डी फ्रांस से हॉलिवुड एक्टर टॉम क्रूज स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस ले गए. इसके अलावा पॉप गायिका बिलि एलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने भी परफॉर्म किया. इन सब कार्यक्रमों के बाद फिर मशाल बुझाकर क्लोजिंग सेरेमेनी और पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 का अंत किया गया.
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल हासिल किया. इसमें सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में फिर ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया.
पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड्स
पेरिस ओलंपिक में कई मायनो में ये भारत के लिए खास रहा. इस दौरान भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. मनु भाकर शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं. इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में भी मेडल जीता और एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं.
शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में पहली बार कोई मेडल आया. स्वप्निल कुसाले इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा 1972 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही थी. 52 साल बाद पहली बार भारत ने ग्रुप मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी. मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. इस दौरान आर्चरी में पहली बार भारत ने मेडल मैच खेला.
किस देश का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन?
पेरिस ओलंपिक में अमेरिका के एथलीट्स ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 126 मेडल जीते और मेडल टैली में पहले नंबर पर रहे. वहीं चीन 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज समेत कुल 91 मेडल हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे. वहीं जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 45 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज अपने नाम किया और चौथे स्थान पर रहे. फ्रांस की एथलीट्स ने अपने देश को 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ 5वां स्थान हासिल किया.