श्रीनगर में निकली तिरंगा रैली, एलजी ने दिखाई हरी झंडी…अफसर हुए शामिल

भारत 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को श्रीनगर में एक तिरंगा रैली निकाली गई। 

Tiranga rally LG manoj sinha leads and top officials participated in Srinagar

इस रैली में उपराज्यपाल से लेकर प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

Tiranga rally LG manoj sinha leads and top officials participated in Srinagar

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (ICC) से श्रीनगर में बॉटनिकल गार्डन के पीछे के लॉन की ओर एक विशाल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई।

Tiranga rally LG manoj sinha leads and top officials participated in Srinagar

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों सहित हजारों लोग इस रैली का हिस्सा बनने।

Tiranga rally LG manoj sinha leads and top officials participated in Srinagar

बता दें कि रैली सुबह 6:45 बजे बड़े धूमधाम से शुरू हुई। हाथों में भारत के झंडे और भारत समर्थक नारे लगाते हुए, प्रतिभागियों ने खूबसूरत डल झील के सामने बॉटनिकल गार्डन की ओर मार्च किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here