भरतपुर: विधायक की दबंगई; मना करती रहीं कलेक्टर, जबरदस्ती खोले बांध के गेट

गंभीर नदी के पानी के डायवर्जन को लेकर बयाना विधायक और उनके पति की दबंगई सामने आई। इसी दौरान बयाना विधायक पति और एडिशनल एसपी के बीच नोक झोंक  देखी गई। प्रशासन के मना करने के बावजूद भी विधायक और विधायक पति ने सेवला बरैठा हैड के गेट खोलकर रूपबास की ओर पानी की निकासी कर दी, जबकि प्रशासन के की ओर से पहले केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पानी पहुंचाने की प्राथमिकता थी।

जानकारी के मुताबिक पांचना बांध के गेट खोले जाने के चलते गंभीर नदी में लंबे समय के बाद पानी पहुंचा है। गंभीर नदी में सोमवार के दिन पानी सेवला बरैठा पहुंचा, लेकिन प्रशासन चाहता है कि यह अपनी अजान बांध के सहयोग से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचे। इसी दौरान बयाना रूपवास विधायक रितु बनावत अपने पति ऋषि बंसल के साथ से सेवला बरैठा हैड पहुंच गई। उन्होंने लोगों की मांग के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव से फोन पर बातचीत करते हुए विधानसभा क्षेत्र के गांव रूपवास की ओर पानी की निकासी की मांग की। 

इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पहले केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के निर्देश हैं उसके बाद देखा जाएगा। इस पर विधायक ने कहा हम किसी से बंधे नहीं हैं और हम जनता के हैं, जनता जैसा चाहेगी हम वैसा करेंगे। 

इसी बीच एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा विधायक रितु बनावत के पति से वार्ता कर ही रहे थे तभी विधायक पति जबरदस्ती गेट खोलने की कहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच नोक झोंक हो गई। एडिशनल एसपी और विधायक पति को पुलिसकर्मियों ने अलग किया। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों के मना करने के बाद भी विधायक पति और विधायक रितु बनावत सेवला बरैठा हैड के रूपवास की ओर पानी की निकासी के लिए गेटों को खोल दिया।

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों का स्वर्ग है। यहां 350 से अधिक देसी विदेशी पक्षी निवास करते हैं। पानी की कमी के चलते इस विश्व धरोहर पर संकट मंडराय हुआ है। जिला प्रशासन के द्वारा कई बार पांचना बांध से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए पानी की मांग की थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई। मानसूनी बारिश के चलते पांचना बांध में पानी की क्षमता अधिक होने के चलते गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here