पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर बिहार में सियासी खेल शुरू हो गया है। सभी पार्टियां कुनबा मजबूत करने को तोड़फोड़ की राजनीति शुरू कर दी है। इस बीच सोमवार को कई नेता लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए। बताया गया कि बीजेपी, जेडीयू और बीएसपी के नेता आरजेडी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस बात की जानकारी दी।
ये नेता आरजेडी में हुए शामिल
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु कुमार राजद में शामिल हो गए। जदयू नेत्री लक्ष्मी चंद्रा भी राजद में आ गईं। बसपा नेता और मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय राम भी राजद में शामिल हुए। जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी, रामशरण सहनी और अन्य कई नेता भी आरजेडी में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले लालू यादव ने एक साथ बीजेपी और जेडीयू को बड़ा झटका दिया है।
क्या बोले जगदानंद सिंह
इस मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा और जदयू सिर्फ सत्ता के लिए काम कर रहे हैं। ये पार्टियां जनता के हितों के बारे में नहीं सोचती हैं। इन पार्टियों में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। इसलिए लोग राजद में शामिल हो रहे हैं।
तो बड़ा खेल खेल रहे लालू यादव?
बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव उपचुनाव से पहले मानसिक तौर पर विरोधी पार्टियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि एक रणनीति के तहत बीजेपी और जेडीयू नेताओं को शामिल कराया जा रहा है।