बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक सड़क हादसे का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को एक बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कई बाइकों और कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह हादसा बेंगलुरू में हेब्बल फ्लाईओवर के पास हुई है। वीडियो में एक व्यक्ति वोल्वो बस चलाते हुए नजर आ रहा है, जिसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर है। आगे ट्रैफिक होता है और थोड़ी देर में ही वह अपना नियंत्रण खो देता है और बस आगे की ओर भागने लग जाती है। कुछ सेकंड बाद ही, वह कम से कम चार कारों और पांच दोपहिया वाहनों से टकरा जाता है। चालक इस दौरान ब्रेक लगाने की भी कोशिश करता है।
10 सेंकड बाद रुकी बस
आखिरकार बस करीब 10 सेकंड बाद रुकी। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट पर भागते हुए और इशारे से पूछते हुए भी देखा जा सकता है कि वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस हादसे में बस का विंडशील्ड भी टूट गया था। अधिकारियों ने कहा कि घटना की आगे की जांच चल रही है।