‘चुनाव से पहले 34 लाख रोजगार देने जा रहे’, सीएम नीतीश कुमार ने किया यह एलान

बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है”, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) का यह नारा आज फिर से चर्चा है। कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान से बिहार के युवाओं से बड़ा वादा कर दिया है। उन्होंने चुनाव से पहले 34 लाख रोजगार की बात कह दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022 में हमने 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी। इसमें में अब तक पांच लाख 16 हजार नौकरियां दी जा चुकी है। अब अगले साल चुनाव से पहले बिहार सरकार 10 की जगह 12 लाख नौकरी देगी। इसी तरह हमने 10 लाख रोजगार की भी बात कही थी। पिछले चार साल में 24 लाख रोजगार दिया जा चुका है। अब और इसे बढ़ाकर 10 लाख देने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह हम चुनाव से पहले 34 लाख रोजगार देने जा रहे हैं।

2 लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लड़कियों की शिक्षा, पुलिस बल में महिलाओं की नियुक्ति, शिक्षकों की नियुक्ति पर भी चर्चा की। स्कूलों में पढ़ाई अच्छे ढंग से हो, इसके लिए निर्णय लिया गया कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति सरकारी तरीके से हो। बीपीएससी के जरिए दो लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई। सक्षमता परीक्षा पास कर एक लाख 80 हजार शिक्षक सरकारी कर्मी बन गए। दो लाख सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। 

लालू-तेजस्वी पर भी सीएम नीतीश ने बोला हमला
इधर, लालू और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग नौकरी पर अपना क्रेडिट ले रहा है कि हमने नौकरियां दी है। हमने तो पहले ही घोषणा कर दी थी। बीच में उधर चले गए तो वह साथ आ गया। हमने नौकरियां दी तो अब जनता के बीच घूम-घूमकर कुछ से कुछ बोल रहा है। पत्रकारों से अपील है कि 2005 से पहले क्या हालत थी? पहले क्या था? अब क्या किया गया है? उस पर भी लिखिए। लालू परिवार निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज लोग कुछ से कुछ बोल रहा है। वह लोग कुछ किया है। केवल अपने परिवार को बढ़ाया। अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। बेटा, बेटी सबके लिए किया। लेकिन, हमलोगों ने अपने परिवार के लिए नहीं बिहार की जनता के लिए सबकुछ किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here