मुजफ्फरनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी कॉलोनी स्थित शिवनगर के मालवीय भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा, बाह्मण महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, और संरक्षक शिरोमणि जयकुमार शर्मा प्रातःकाल संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने देश के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रोहताश गुप्ता, उपेंद्र कौशिक, जयपाल शर्मा, डॉ. राजीव गुर्जर, प्रदीप शर्मा, हरेंद शर्मा (जिला पंचायत सदस्य), नमन शर्मा, बिजेंद्र, सतीश शर्मा, जयप्रकाश, विनोद कुमार दीवान, अशोक, नीरज समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।