बिहार सरकार के मंत्री के बेटे ने ठेकेदार को दी बड़ी धमकी

बिहार सरकार में गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है। टेंडर विवाद को लेकर ठेकेदार व पैक्स अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इसके लिए थाने में आवेदन भी दी गई है। अब ठेकेदार जान बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगरवा वार्ड संख्या 38 निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ टुनी सिंह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। संजीव ने हरसिद्धि के विधायक व गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार, खजुरिया निवासी राहुल सिंह उर्फ अपराधी राहुल मुखिया, अवनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह और अगरवा वार्ड 37 निवासी विकास कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।

शुभम बिल्डर के नाम से संजीव ने डाले थे दो टेंडर
मामले में संजीव कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि वह पहाड़पुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी राधा मोहन सिंह का पुत्र है। वर्तमान में मोतिहारी के अग्रवा में रहता है। वह पहाड़पुर पश्चिम सिसवा पंचायत का पैक्स अध्यक्ष भी है और ठेकेदारी भी करता है। मामला आरडब्लूडी मोतिहारी डिवीजन एवं अरेराज डिवीजन में टेंडर डालने से उत्पन्न हुआ। संजीव ने बताया कि मैंने मोतिहारी डिविजन में दो फरवरी को और अरेराज डिविजन में 11 अप्रैल 24 को टेंडर डाला था। यह टेंडर मे शुभम बिल्डर के नाम से है।

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए अपराधी
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसके मोतिहारी स्थित आवास पर कुछ अज्ञात अपराधी आए और इसको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने 14 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच में जुट गई है। आरोप कि हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के द्वारा इसको पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसकी दो प्राथमिक नगर थाना मोतिहारी में उनके द्वारा दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here