गुरुग्राम के बाद नोएडा में मचा हड़कंप, डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

शनिवार को सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद मॉल में अफरा- तफरी मच गई। मॉल प्रशासन को एक अज्ञात मेल से बम की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया।  

सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से मॉल को खाली करवा दिया गया और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने पूरे मॉल की गहन तलाशी ली।

इस घटना से मॉल में मौजूद सैकड़ों लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी खरीदारी अधूरी छोड़कर बाहर निकल गए। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा।

पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। साथ ही उस दौरान चल रहे सभी मूवी शोज को भी बंद करा दिया गया। स्थिति दोपहर 2 बजे तक सामान्य हो गई। फ़िलहाल मॉल में सभी प्रकार की गतिविधि चल रही हैं।

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, ‘ये एक सुरक्षा ड्रिल थी, बीच-बीच में ऐसे कॉल आते रहते हैं तो हम कम समय में मॉल की जांच कर लें, इसलिए ये किया गया था। इसमें फायर सर्विस, बीडीएस टीम डॉग स्क्वॉड और पुलिस संयुक्त रूप से शामिल थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here