गया में पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इस संबंध में बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र के मानीकपुर में अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा हथियार की खरीद-बिक्री की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि अवैध हथियार की तस्करी को लेकर मिली सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बेलागंज और चंदौती थाना के पुलिस पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। उसके बाद टीम ने उक्त गांव में छापामारी की।
छापामारी करने गई पुलिस को देखकर एक महिला भागने लगी। उसे महिला सिपाही के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला बेलागंज थाना क्षेत्र के मानीकपुर गांव निवासी मिनता देवी है।
महिला की निशानदेही पर उसके घर और बाहर लगे एक मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो, एक राइफल, छह पीस दो नाली बंदूक, एक पिस्टल, दो मैंगजीन, एक देशी कट्ठा और कैश 3 लाख 74 हजार 500 रुपये बरामद किए गए।
निशानदेही पर कुछ दूरी पर एक और घर में की गई छापामारी
एसपी ने बताया कि महिला से पुलिस ने पूछताछ भी की। उसने पुलिस को बताया कि पति सहित कुछ और लोग अवैध हथियार तस्करी में शामिल हैं। उसके निशानदेही पर कुछ दूरी पर एक और घर में छापामारी की गई।
जहां से मानिकपुर गांव निवासी रंजित कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान, उन्होंने बताया कि घर के पीछे भिंडी के खेत में कारतूस छिपाकर रखा है।
पुलिस ने खेत से बोरे में रखा कारतूस बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि खेत से 15 सौ कारतूस बरामद किया गया है। इस पूरे मामले को अंतर जिला अवैध हथियार तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।