मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में महज जीप से स्कूटी टच होने पर एक युवक का कत्ल कर दिया गया, जबकि दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र उर्फ मोनू (22) के रूप में हुई है। हमले में घायल मोनू के दोस्त विमल का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने विमल प्रकाश का बयान लेकर मुख्य आरोपी समेत चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जुगनू, अमित, विक्की और करन के रूप में हुई है। लड़कों को दोनों ग्रुप एक ही एरिया के रहने वाले हैं और दोनों पहले से एक दूसरे को जानते भी हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र उर्फ मोनू परिवार के साथ बापा नगर एरिया में रहता था। इसके परिवार में पिता सतीश कुमार व अन्य सदस्य हैं। मोनू फिलहाल बेरोजगार था। वह नौकरी की तलाश कर रहा था। 15 अगस्त, बृहस्पतिवार रात को मोनू का दोस्त नीरज अपनी जीप से एरिया में घूम रहा था। इस बीच सामने से जुगनू नामका युवक अपनी स्कूटी से गुजर रहा था। जीप स्कूटी से टच हो गई। इस बात पर जुगनू आग बबूला हो गया। उसने नीरज से झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस बात पर जुगनू ने नीरज को देखने के लिए कहा। बात बढ़ती देखकर नीरज ने कॉल कर अपने दोस्त विमल प्रकाश और मोनू को बुला लिया।
दोनों के मौके पर पहुंचने से पहले जुगनू वहां से चला गया। दोनों समझाने पर नीरज जुगनू से समझौता करने के लिए तैयार हुआ, वह उससे बातचीत के लिए उसके घर पहुंचा, लेकिन जुगनू वहां नहीं मिला। बाद में नीरज, मोनू और विमल एक चप्पल की फैक्टरी में पार्टी करने पहुंच गए। इस बीच जुगनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन पर हमला कर दिया। नीरज को मौके से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया जुगनू व उसके दोस्तों ने विमल व मोनू को घेरकर चाकू मारे। बाद में सभी फरार हो गए। अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई, जबकि विमल का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने उसका बयान लेकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।