डॉक्टर रेप-हत्याकांड: टीएमसी सांसद ने सीबीआई से कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में ही सिर फुटव्व्ल शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस मामले में सीबीआई से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग कर दी, वहीं तृणमूल कांग्रेस के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता ने इसका विरोध कर दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही घमासान मचा हुआ है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने शनिवार रात को एक्स पर पोस्ट करते हुए सीबीआइ से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए।

हॉल की दीवार क्यों ढहाई गई
उन्होंने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि पता चल सके कि महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के बाद उसकी आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई। जहां से शव मिला था, उस हॉल की दीवार क्यों गिराई गई। तीन दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं। बता दें कि राय ने इससे पहले आरजी कर की घटना के खिलाफ 14 अगस्त की रात में महिलाओं के राज्यव्यापी धरने व विरोध प्रदर्शन का भी खुलकर समर्थन किया था। महिलाओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए वह धरने में भी शामिल हुए थे। उन्होंने साफ कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, इस भयावह घटना का सबको मिलकर विरोध करना होगा।

मैं भी न्याय का समर्थक, लेकिन मांग का विरोध करता हूः कुणाल
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य द्वारा पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इशका कड़ा विरोध किया। घोष ने राय के पोस्ट के पर जवाब देते हुए लिखा, मैं भी आरजी कर मामले में न्याय की मांग करता हूं। लेकिन पुलिस कमिश्नर (सीपी) के मामले में इस मांग का पुरजोर विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सीपी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। निजी तौर पर सीपी अपना काम कर रहे थे और जांच सकारात्मक दिशा में थी। मेरे वरिष्ठ नेता की तरफ से इस तरह की पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है।

निचले स्तर पर पहुंच गई है राज्य मशीनरीः सुकांत
टीएमसी नेता की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा है टीएमसी, यहां तक कि आपके अपने सदस्य भी स्वीकार करते हैं कि संदीप घोष और सीपी विनीत एक युवा डॉक्टर के भयावह दुष्कर्म और हत्या से कहीं अधिक में शामिल हैं। यह राज्य मशीनरी नए निचले स्तर पर पहुंच गई है। पार्टी के सदस्य अब इस सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here