दिल्ली: मर्सिडीज ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौत

दिल्ली के आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार को टक्कर मार दी। मृतक का नाम राजेश बताया जा रहा है। जिसकी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। 

आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार राजेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्सिडीज चालक प्रदीप गौतम राजेश को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। आरोपी ने शाम को पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उसने मालिक का पता बताया। आरोपी व्यक्ति का प्रोफाइल संपर्क सूत्र है। मालिक ने एक महीने पहले अपनी कार बेचने के लिए आरोपी को दी थी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज सुबह एक बस का कहर देखने को मिला। सेक्टर 62 में यूपी रोडवेज की चपेट में आने से स्कूटी सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ड्राइवर फरार हो गया  और घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here