खाना खाने के बाद पिता के साथ टहलने निकला था युवक, लोगों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

 मीरगंज। रात में खाना खाने के बाद पिता के साथ टहलने निकले युवक की पड़ोस में रहने वाले खानदान के ही तीन भाइयों समेत चार लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आंख में मिर्च झोंकने के बाद आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। शिकायती पत्र पर तीन सगे भाई आरोपितों आरिस उर्फ छोटू, सैफ अली, अरशद अली व इशरत उर्फ बब्बू के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। आरोपित फरार हैं।

मीरगंज थाना क्षेत्र के सिरौली रोड से सटे गांव रईया नगला निवासी आबिद ने बताया कि उनके पुत्र मोईन ( 25) की खानदान के ही लोगों से शनिवार सुबह जानवर खोलने-बांधने को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय मामला शांत हो गया।

शनिवार देर रात खाना खाकर वह पुत्र मोईन के साथ टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। वापस आते समय नत्थू शाह के मकान के पास खानदानी पड़ोसी आरिश उर्फ छोटू, सैफ अली व अरशद अली पुत्रगण हाजित अली और इशरत अली उर्फ बब्बू ने उन्हें घेर लिया।

आरोपितों ने मोईन की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया जिससे वह दर्द के कारण नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपितों ने मोईन पर चाकूओं से ताबड़तोड़ बार करके घायल कर दिया। पुत्र को जमीन पर गिरा देखकर वह किसी तरह वहां से अपने घर की तरफ भागे। शोर सुनकर परिवार के लोगों के साथ ही गांव के लोग इकट्ठा हो गये। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घायल पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर एसपी दक्षिणी मानुष पारीक मीरगंज पुलिस संग घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने मिर्ची पाउडर, हवाई चप्पल व अन्य साक्ष्य जुटाए। घटना से जुड़ी जानकारी पीड़ित पक्ष के साथ आस-पड़ोस के लोगों से ली। मृतक के पिता के शिकायती पत्र पर चारों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई।

जबरन निकाह से शुरू हुआ विवाद…बुलडोजर की मांग

मृतक के बड़े भाई शानू ने बताया कि मोईन की आरोपित की बहन से मित्रता थी। इसी पर आरोपित पक्ष भाई पर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर आरोपित पक्ष रंजिश मानने लगा।

शनिवार सुबह हुई कहासुनी घटना ने रंजिश को ताजा कर दिया। हालांकि परिवार वालों ने दोनों की शादी कहीं और तय कर दी थी। पीड़ित ने आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कि आपसे बड़ी उम्मीद है। आरोपितों पर ऐसी कार्रवाई हो जिससे दोबारा कोई ऐसा दुस्साहस ना कर पाए।

प्रकरण में शिकायती पत्र के आधार पर चारों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्द से जल्द सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here