भारत-जापान ‘2 प्लस 2’ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने के लिए यहां आये जापान की विदेश मंत्री कमिकावा योको और रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तीसरी भारत-जापान 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले जापानी विदेश मंत्री कामिकावा योको और रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा से मिलकर प्रसन्नता हुई।”