रोहतक: खरकड़ा के पास दादरी हैड पर मिला अधेड़ का शव

रोहतक में भिवानी सब ब्रांच के खरकड़ा गांव के पास दादरी हैड पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की सूचना महम पुलिस को नहर पर ड्यूटी पर तैनात बेलदार रामभगत ने दी।

महम पुलिस थाने के जांच अधिकारी एसआई हरभज ने जानकारी दी कि शव की उम्र लगभग चालीस साल के आसपास है। शव पर सिर्फ पायजामा था और इसकी हालत गली सड़ी हुई थी। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।

एसआई हरभज ने बताया कि शव की पहचान के लिए इसे पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here