कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण बैठकों के लिए आज से जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा करेंगे। उनके दौरे में थोड़ा बदलाव हुआ है। वह शाम को करीब साढ़े पांच बजे जम्मू पहुंचेंगे।
पूर्व में दोनों नेताओं के पहले जम्मू और फिर श्रीनगर जाने का कार्यक्रम था। लेकिन अब वे श्रीनगर से अपना दौरा शुरू करेंगे, एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने यह जानकारी दी है।
श्रीनगर में मीर ने कहा कि दोनों नेता गुरुवार को श्रीनगर में कश्मीर घाटी के 10 जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। श्रीनगर में बातचीत के बाद वो ढाई बजे जम्मू में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर शाम को दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
वे चुनावों के लिए जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। राहुल गांधी के दौरे में इसलिए बदलाव किया कि कांग्रेस भारत बंद को प्रभावित नहीं करना चाहती। सूत्रों का दावा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ राहुल गांधी की बैठक भी हो सकती है।पार्टी को उम्मीद है कि बैठक में गठबंधन का रास्ता साफ हो सकता है। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को होंगे।