आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में लगी आग, अब तक 18 की मौत; 36 घायल

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेंसिया कंपनी में बुधवार दोपहर एक रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद आग लग गई. आग में 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए हैं. आग लगने की खबर के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अच्युतपुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने से रामबिली मंडल के चार मजदूर चपेट में आए हैं. विस्फोट काफी भयानक था जिसके बाद आग तेजी से फैलनी शुरू हुई, जिससे मजदूरों को बाहर आने का टाइम नहीं मिला, ऐसे में लगभग 30 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए.

दूर तक केवल धुंआ ही धुंआ

घायलों को इलाज के लिए अनकापल्ली और अच्युतपुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी जिससे वह दहल गए. दूर तक केवल धुंआ ही धुंआ था. मौके पर अफरा-तफरा मच गई. चीख पुकार के बीच फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आग और धुंआ इतना ज्यादा था कि अंदर सही से कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था. आग लगने की पूरी घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फार्मा कंपनी में लगभग 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. आग इतनी भीषण थी कि उसमें से उठता काला घना धुआं 5 किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था. अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्णा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आग की घटना कैसे हुई और इसमें प्रबंधन की कोई लापरवाही थी या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. फायर ब्रिगेड की टीम से भी हादसे को लेकर जानिकारियां जुटाई जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here