राजस्थान में खाली राज्यसभा सीट के लिए बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा प्रस्तावक बने। लंबे समय बाद बीजेपी ने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के रूप में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बिट्टू पहले 2009 में आनंदपुर साहिब से और फिर 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लुधियाना से लोकसभा सांसद चुने गए थे।
जेठमलानी और भूपेंद्र यादव के बाद अब बिट्टू राजस्थान के बाहर से
राजस्थान में बीजेपी से राज्यसभा जाने वाले सांसदों में से ज्यादातर यहीं की सियासत से ताल्कुल रखने वाले हैं। रामजेठमलानी और भूपेंद्र यादव बीते दो दशकों में ऐसे नाम रहे हैं, जो राजस्थान के नहीं हैं।लेकिन बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के जरिए राज्यसभा भेजा। हालांकि, कांग्रेस में इसके उलट राजस्थान से राज्यसभा जाने वाले ज्यादातर नेता बाहरी ही रहे हैं। मौजूदा राजस्थान में कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा जाने वाले मौजूदा सांसदों में सोनिया गांधी, प्रमोश कुमार, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और नीरज डांगी में से सिर्फ नीरज डांगी ही राजस्थान से हैं।