पेरिस ओलंपिक को समाप्त हुए लगभग दो सप्ताह का समय बीत चुका है। भारत ने कुल छह पदक अपने नाम किए। अब छोटी-बड़ी कंपनियां पदक विजेताओं को अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता मनु भाकर की कमाई में इजाफा हुआ है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की कमाई में 30-40 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। उनकी कमाई 29.6 मिलियन डॉलर से बढ़कर 40 मिलियन डॉलर (तकरीबन 330 करोड़ रुपये) हो गई है। भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वेल्यू ओलंपिक से पहले हार्दिक पांड्या के बराबर थी। हालांकि, अब दिग्गज ने स्टार ऑलराउंडर को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं, मनु भाकर पर भी नोटों की बारिश हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 वर्षीय महिला निशानेबाज ने हाल ही में कोल्ड ड्रिंक कंपनी के साथ करार किया है। इसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले मनु भाकर की एंडॉर्समेंट फीस 25 लाख रुपये प्रति वर्ष थी। हालांकि, अब इसमें इजाफा हुआ है।

नीरज और मनु के अलावा पेरिस भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की एंडॉर्समेंट फीस में इजाफा हुआ है। ओलंपिक से पहले वह किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए 25 लाख रुपये एक साल के लिए लेती थीं। हालांकि, अब यह लगभग एक करोड़ हो गई है। बता दें कि विनेश ने हाल ही में समाप्त हुए ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता है।