कपूरथला से फ्रांस गया युवक आठ माह से लापता, मौत की आशंका

कपूरथला के भुलत्थ से आठ माह पहले फ्रांस गए युवक के लताविया में लापता और मौत होने की आशंका मामले में भुलत्थ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक को गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दो कथित ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, लताविया पुलिस की ओर से डीएनए के संबंध में मांगे गए दस्तावेजों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है।

भुलत्थ के वार्ड पांच निवासी बॉबी चंद ने पुलिस को बताया था कि पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति सहित तीन ट्रेवलों एजेटों ने उनके बेटे सागर (18) को फ्रांस भेजा था। ट्रेवल एजेटों ने बेटे को फ्रांस भेजने के लिए 14 लाख रुपये की मांगे थे। हालांकि उन्होंने 7.20 लाख रुपये एजेंट राजिंदर कुमार और गौरव कुमार को दिए थे। 

सागर के पिता बॉबी चंद ने बताया कि जनवरी 2024 के पहले हफ्ते सागर को ट्रेवल एजेंटों ने रशिया भेजा था। ट्रेवल एजेंटों ने कहा था कि सागर बेलारूस, लताविया देशों से होकर पहले जर्मनी और फिर फ्रांस पहुंचेगा। फरवरी में बेटे का फोन आया कि वह बेलारूस में है। उसके बाद छह माह बीत चुके हैं। उनके बेटे का न तो कोई फोन आया और न ही कुछ पता चला है। 

कुछ दिन बाद उसके साथ गए 8 दोस्तों में से एक ने फोन कर बताया कि वे सभी लखानिया से लताविया होते हुए डोंकी बनकर जा रहे थे। रास्ते में बर्फ गिरने लगी। 5 युवक तो सामने खड़ी गाड़ी में बैठ गए। जबकि तीन बर्फ की चपेट में आ गए। बाद में पता चला कि दो युवक किसी तरह बर्फ से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन उनके बेटे सागर की बर्फ में फंसने से मौत हो गई है।  

दूसरी तरफ लताविया सरकार ने एक शव बर्फ से बरामद होने के बाद पुलिस को ईमेल भेज कर शव की पहचान के लिए माता-पिता के डीएनए सैंपल की मांग की थी। पीड़ित पिता बॉबी चंद ने इस घटना के बाद पुलिस को एक शिकायत देकर ट्रेवल एजेंटों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। 

एसएचओ हरजिंदर सिंह ने कहा कि विदेश से ईमेल के माध्यम से उन्हें सूचना मिली है कि पुलिस को एक शव बरामद हुआ है। पीड़ित के माता-पिता का डीएनए टेस्ट भेजा जाए ताकि शव की पहचान की जा सके। एसएचओ ने यह भी बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी राजिंदर कुमार निवासी करतारपुर और गौरव कुमार निवासी संगरूर के खिलाफ धारा 420, 406 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here