मुझे नहीं पता मेरी सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई, Z+ सिक्योरिटी पर शरद पवार का रिएक्शन

जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने के फैसले पर शरद पवार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे कुछ नहीं पता, मुझे क्यों सुरक्षा दी गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि गृह विभाग के अधिकारी मेरे पास आए थे और कहा था कि तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. उनमें आपका नाम भी है.

शरद पवार ने बताया कि उन तीन लोगों में मैं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. इसी के साथ उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर उनको अतिरिक्त सुरक्षा क्यों दी गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव सामने है इसलिए सुरक्षा मिलनी भी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here