प्रयागराज: कनपटी पर गोली मारकर युवक की हत्या

शुक्रवार की भोर में घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी पर चौकठा गांव के समीप एक युवक का रक्त रंजित शव मिला। सूचना पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक के सिर पर गंभीर घाव थे। पास में काफी खून फैला था। शव के समीप ही एक साइकिल की चैन पड़ी थी। समझा जा रहा है कि साइकिल की चैन से गला घोंटने के बाद उसको गोली मारी गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पर जिले के पुलिस अधिकारी डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पहुंचे। विभिन्न तरीके से जांच कर नमूने एकत्र किए गए। मृतक के शरीर पर नीला पैंट और भूरे रंग का शर्ट है। माना जा रहा है कि उसे कहीं से ले आकर यहां हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here