कोलकाता रेप केस: नंदीग्राम पुलिस थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोला धावा

बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घेराव अभियान के तहत पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने पर शुक्रवार को धावा बोल दिया। 

अवरोधकों को तोड़कर थाने में घुसे कार्यकर्ता 

भाजपा के 100 से अधिक समर्थक शुक्रवार की सुबह अवरोधकों को तोड़कर पुलिस थाने में घुस गए और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके बीच धक्कामुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने नारे लगाए और परिसर से बाहर निकलने से पहले कुछ समय तक वे पुलिस थाने के अंदर ही रहे।

आरएएफ और पुलिस ने स्थिति को संभाला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम कर दी, हालांकि बाद में वे वहां से चले गए। कोलकाता में चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के मामले पर भाजपा ने राज्यव्यापी ‘थाना घेराव’ अभियान की शुरुआत की है और इसी के तहत यह विरोध किया गया।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि थाना घेराव आंदोलन ‘लोकतांत्रिक और अहिंसक’ होगा और यह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों की नाराजगी को व्यक्त करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here