दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव; फेज-3 के 7 कॉरिडोर पर यात्रियों को मिलेगा फायदा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर रविवार (25 अगस्त) से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। अब ट्रेनों का संचालन समय से पहले होगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

डीएमआरसी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच मेट्रो का परिचालन अब सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। यहां पहले सुबह 8 बजे से परिचालन शुरू होती थी। 

तीन कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन सुबह 7 बजे

वहीं डीएमआरसी ने बताया कि मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच मेट्रो का परिचालन अब सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से शुरू होगी। 

कॉरिडोर का नामवर्तमान समयबदला हुआ समय(25 अगस्त से)
1.दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (Red Line)सुबह 8 बजेसुबह 6 बजे
2.नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Blue Line)सुबह 8 बजेसुबह 6 बजे
3.मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (Green Line)सुबह 8 बजेसुबह 6 बजे
4.बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) (Violet Line)सुबह 8 बजेसुबह 6 बजे
5.मजलिस पार्क से शिव विहार (Pink Line)सुबह 8 बजेसुबह 7 बजे
6.बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम (Magenta line)सुबह 8 बजेसुबह 7 बजे
7.ढांसा बस स्टैंड से द्वारका (Grey Line)सुबह 8 बजेसुबह 7 बजे

यात्रियों के साथ छात्रों को भी होगा फायदा

डीएमआरसी ने बताया कि रविवार से इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू होने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को भी लाभ होगा, जो आमतौर पर रविवार को आयोजित होती है। संशोधित समय से उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपने गंतव्य तक सहज और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में आसानी होगी। 

मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियत समय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here