‘पुतिन को रोक सकता है भारत’ पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले जेलेंस्की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय यूक्रेन दौरे के बाद वापस लौट गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि- भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ संघर्ष नहीं है, यह एक व्यक्ति और पूरे देश के खिलाफ असली युद्ध है। 

आप पुतिन को रोक सकते हैं- वोलोडिमिर जेलेंस्की
इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी और भारत को लेकर कहा कि, आप एक बड़े देश हैं। आपका प्रभाव बहुत बड़ा है और आप पुतिन को रोक सकते हैं और उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं, और उन्हें वास्तव में उनकी जगह पर ला सकते हैं।

संघर्षग्रस्त क्षेत्र में शांति लाने में भारत की भूमिका
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि संघर्षग्रस्त क्षेत्र में शांति लाने में भारत की भूमिका है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मरिंस्की पैलेस में उनके साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिए गए शांति के मजबूत संदेश को दोहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन में संघर्ष का एकमात्र समाधान बातचीत है।

पीएम मोदी पुतिन से ज्यादा शांति चाहते हैं- जेलेंस्की 
इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, पीएम मोदी पुतिन से ज्यादा शांति चाहते हैं, समस्या यह है कि पुतिन इसे नहीं चाहते हैं। मुझे नहीं पता कि जब उन्होंने बैठक की तो उन्होंने क्या कहा, अगर पीएम की आधिकारिक यात्रा के दौरान आप अस्पताल में बच्चों पर हमला करते हैं तो, उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि वे (रूसी राष्ट्रपति) भारत का सम्मान नहीं करते हैं या अपनी सेना को नियंत्रित नहीं करते हैं, इसका मतलब है कि वे भारतीय पीएम का सम्मान नहीं करते हैं।

‘मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी हमसे मिलने आए’
वहीं पीएम मोदी के दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी हमसे मिलने आए और मेरा मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, यह भारत के प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। हम अपनी ओर से संबंधित कदम उठाने के लिए तैयार हैं। हमने भारतीय पक्ष से संदेश सुने हैं कि वे हमारी टीम का भारत में स्वागत करके खुश होंगे। मेरा मानना है कि यह हमारी पार्टियों का सकारात्मक दृष्टिकोण है, नकारात्मक नहीं।

जेलेंस्की ने कहा- भारत में हो दूसरा शांति शिखर सम्मेलन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, भारत के नागरिकों को युद्ध अभियानों में भाग लेने के लिए धोखा दिया गया। जहां तक शांति शिखर सम्मेलन का सवाल है, मैं वास्तव में मानता हूं कि दूसरा शांति शिखर सम्मेलन होना ही चाहिए। यह अच्छा होगा यदि यह वैश्विक दक्षिण देशों में से किसी एक में आयोजित किया जाए, मैं इसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत में वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन कर सकते हैं। भारत एक बड़ा देश और एक महान लोकतंत्र है।

भारत दौरे को लेकर बोले वोलोडिमिर जेलेंस्की
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने भारत दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हां मेरी भारत यात्रा की योजना है क्योंकि जब आप साझेदारी, रणनीतिक साझेदारी शुरू करते हैं, और आप कुछ संवाद शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि आपको समय बर्बाद करने और बहुत ज्यादा रुकने की जरूरत नहीं है और इसलिए मुझे लगता है कि फिर से मिलना अच्छा रहेगा। और अगर हमारी मुलाकात भारत में होगी, तो मुझे खुशी होगी। मैंने आपके बड़े और महान देश के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है। यह बहुत दिलचस्प है। मुझे आपके देश की बहुत जरूरत है।

इस दौरान वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन के समर्थन देने के सवाल पर कहा कि हम नवंबर में देखेंगे, लेकिन मुझे उनसे या उनकी टीम से (यूक्रेन को समर्थन देने के संबंध में) कोई संकेत नहीं मिला है, मुझे केवल यह संदेश मिला है कि वे यूक्रेन का समर्थन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here