पूर्णिया के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है। इस झड़प में जमकर ईंट-पत्थर चले हैं। वहीं, एक मेडिकल छात्र को बंधक बनाकर मारपीट की गई है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियरिंग छात्रों के बंधन से मेडिकल कॉलेज के छात्र को निकाला गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पूर्णिया के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में थी। परीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्र रमन कुमार पर चोरी का आरोप लगाकर छात्रों ने मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। उसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए हस्तक्षेप किया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि मारपीट में घायल मेडिकल छात्र की हालत गंभीर है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों गुटों के छात्रों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।