केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शनिवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से पहले 12 महीनों के मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस स्कीम के तहत अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल तक काम किया है तो उसे यह पेंशन राशि मिलेगी।

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों के पास राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बीच चयन करने का विकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here