तटबंध निरीक्षण के दौरान इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, बचाया गया

भागलपुर। बिहार जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर शनिवार को भागलपुर जिले में तटबंध का निरीक्षण करने के लिए नाव पर सवार होकर जाते समय गंगा नदी में गिर गए जिसके बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने उन्हें बचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना के समय जल संसाधन विभाग के कटिहार प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता अनवा जमील, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की मोटर बोट पर सवार थे।

वह 8.26 किलोमीटर लंबे इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए यात्रा कर रहे थे।

तटबंध 20 अगस्त को टूट गया, जिससे भागलपुर के गोपालपुर खंड के करारी तिनटंगा, बुद्धुचक और आसपास के अन्य इलाकों में बाढ़ आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह अचानक मोटर बोट से नदी में गिर गए जिसके बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने उन्हें तुरंत बचा लिया।

दुर्घटना के तुरंत बाद जमील ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे आज एक और जीवन मिला। मैं एनडीआरएफ कर्मियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने निरीक्षण के दौरान मोटर बोट से गिरने पर मुझे तुरंत बचा लिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here