हमीरपुर में तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

जिला मुख्यालय हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर नीट की कोचिंग ले रहे एक छात्र की मौत हो गई है। छात्र बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र का निवासी है। मृतक छात्र के परिजन भी सदर थाना हमीरपुर में पहुंच गए हैं। देर रात रविवार को यह घटना सामने आई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने कूदकर जान दी है अथवा गिरने से ये हादसा हुआ। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि छात्र पढ़ाई के चलते डिप्रेशन में था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है अथवा हादसा। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here