फुगाना के खरड़ गांव में विकास कश्यप की हत्या उसके दोस्त अंकित ने ही की थी। आरोप है कि अंकित के परिवार की एक युवती से विकास बात करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस लाइन में एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकारों को बताया कि खरड़ निवासी विकास कश्यप का शव 24 अगस्त की सुबह करौदा महाजन के जंगल में मिला था। मृतक के दोस्त अंकित को पकड़कर पूछताछ की गई। पला चला कि विकास और अंकित गांव में ही गुड़ की भट्ठी पर काम करते थे।
एसपी के मुताबिक 23 अगस्त की रात दोनों भट्ठी से ईख के खेत के पास शराब पीने गए। कुछ देर बाद अंकित शौच के लिए गया तो लौटने पर उसने विकास को किसी से मोबाइल पर बात करते देखा। उसे शक हुआ कि विकास उसके परिवार की युवती से ही बात कर रहा है। इस पर अंकित ने ईंट उठाकर विकास के सिर पर तीन वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई और शव को खेत में फेंककर अंकित भाग गया था।
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
एसपी देहात ने बताया कि शक होने पर अंकित से पूछताछ की तो उसने गुमराह किया। रोजाना की तरह वह भट्ठी पर काम करने गया था, वहां सो गया था। थाना प्रभारी सत्य नारायण दहिया ने उसे घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। आरोपी ने पूरी जानकारी दी। मारे गए विकास के पहले भी कई युवतियों से संबंध रहे थे। खून से सनी आरोपी की टीशर्ट, ईंट व एक शराब की बोतल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी अंकित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।