मुजफ्फरनगर: मोतीमहल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने किया सुसाइड

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के कस्बा झबरेड़ा निवासी अब्दुल सत्तार की बेटी अंजू का विवाह 15 साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गोरवान निवासी यासीन के पुत्र वसीम के साथ हुआ था। अब्दुल सत्तार के बेटे कलीम ने बताया कि उनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी, जिसमें कुछ सामान उनके ससुराल वालों को तोहफे के रूप में दिया जा रहा था।

इस संबंध में उन्होंने अपनी बड़ी बहन अंजू और जीजा वसीम को जानकारी दी। कलीम का आरोप है कि वसीम ने सामान की जानकारी मिलने के बाद आधा हिस्सा अपने लिए मांग लिया और ऐसा न करने पर अंजू के साथ मारपीट की। कलीम ने आरोप लगाया कि सोमवार रात करीब 1:30 बजे वसीम ने उसकी बहन अंजू की हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मुजफ्फरनगर: मोतीमहल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने किया सुसाइड, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here