राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स का अभिन्न अंग, संजीव गोयनका ने कप्तान को सराहा

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के अगले सत्र के लिए रिटेन किए जाएंगे या नहीं इस पर काफी चर्चा चल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद राहुल के साथ गोयनका की बहस पिछले सत्र में आईपीएल के चर्चा के केंद्रों में से एक थी। हालांकि, इन सबके बीच गोयनका ने राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग बताया है, लेकिन अगले सत्र के लिए खिलाड़िों को रिटेन करने और कप्तानी पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

पिछले तीन सत्र से लखनऊ की कमान संभाल रहे राहुल ने टीम में अपने भविष्य की चर्चाओं के बीच कोलकाता में गोयनका से मुलाकात की थी और टीम में बने रहने की इच्छा जताई थी। गोयनका ने कहा, देखिए, मैं पिछले तीन वर्षों से राहुल से नियमित रूप से मिल रहा हूं। मुझे आश्चर्य है कि इस बैठक को इतनी अधिक सुर्खियां मिली। जैसा कि मैंने कहा है कि हमने रिटेंशन नियम जारी होने तक कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन केएल शुरू से ही लखनऊ परिवार का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह परिवार की तरह हैं और परिवार ही रहेंगे।

‘रिटेंशन को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे’
खिलाड़ियों को रिटेन करने और कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर गोयनका ने कहा कि वे अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं और बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन के नियम जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास इस पर निर्णय लेने के लिए सितंबर, अक्तूबर और नवंबर का पूरा समय है। नीतियों को सामने आने दें। हमने आगे की टीम के बारे में भी नहीं सोचा है, रिटेंशन तीन-चार-पांच या छह खिलाड़ियो का होगा, हमें कोई जानकारी नहीं है। इसके लिए अभी काफी समय है इसलिए यह जल्दबाजी होगी।

पहले बीसीसीआई को नीति की घोषणा करने दीजिए, फिर इस पर चर्चा होगी।गोयनका ने कहा, आप हमेशा सुधार करने की कोशिश करते हैं और यह एक निरंतर प्रयास है। जब आपके पास बड़ी नीलामी होती है, तो रीसेट होना तय है, लेकिन आप जितना संभव हो सके कोर खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं। देखते हैं यह कैसे होता है। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। निश्चित रूप से कोच जस्टिन लैंगर बरकरार रहेंगे, सहायक कोच लांस क्लूसनर, जोंटी रोड्स भी बरकरार रहेंगे। हम मोर्ने मोर्कल और गौतम गंभीर के लिए खुश हैं, बहुत खुश हैं कि वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here