पति को फंसाने के लिए पत्नी ने खुद पर कराया एसिड अटैक

नंदग्राम थानाक्षेत्र में 21 अगस्त को महिला ने अपने पति पर एसिड अटैक का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दी थी। पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया। पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला, उसके प्रेमी और परिचित युवक को गिरफ्तार किया है।

पति को फंसाने के लिए महिला ने खुद पर करा लिया एसिड अटैक

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की मिगसन सोसायटी निवासी प्रियंका शर्मा ने एसिड अटैक का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि महिला का अपने पति अर्पित कौशिक से विवाद चल रहा है। दोनों ने वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किया था।

कुछ दिन बाद ही दोनों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे। फरवरी में प्रियंका की मुलाकात दिल्ली के वजीराबाद निवासी पुलकित त्यागी से हुई। कुछ ही दिन में दोनों में शादी करने की योजना बनाई, लेकिन दोनों ही पहले से शादीशुदा होने की वजह से बिना तलाक शादी नहीं कर सकते हैं, इसलिए प्रियंका ने पति को फंसाने के लिए योजना बनाई।

अंकित ने ही रास्ते में प्रियंका की पीठ पर डाला था तेजाब

घटना वाले दिन प्रियंका महिला थाने में चल रहे पारिवारिक विवाद की काउंसलिंग में गई थी। वहां से आकर अंकित से मालीवाड़ा से तेजाब की बोतल मंगाई। अंकित ने ही रास्ते में प्रियंका की पीठ पर तेजाब डाला था।

इसके बाद महिला ने अपने पति और प्रेमी पुलकित के स्वजन पर एसिड अटैक का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस (Ghaziabad Police) जांच में मामले का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने प्रियंका, पुलकित और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here