दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवा के साथ लगातार बारिश, कई सड़कों पर जलभराव

दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में रात से हो रही बारिश के कारण जलजमाव हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.

आज घर से ऑफिस, स्कूल और किसी दूसरे जगहों पर जाने के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर घर से निकलना यात्री को समय से पहुंचने में मदद कर सकता है, क्योंकि जलजमाव के कारण राजधानी में ट्रैफिक जाम की स्थिति सुबह से ही देखने को मिल रही है. रात भर हुई बारिश के कारण दिल्ली पानी-पानी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 29, और 30 अगस्त तक तेज बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त और 1 सितंबर को दिल्ली में धूप निकल सकती है. वहीं 2 सितंबर से फिर से बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मेट्रो स्टेशनों में पानी को साफ करने के लिए सुबह से ही कर्मचारी काम में लगे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश

यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश वाला मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में धूप और बादलों की आंख मिचोली हो सकती है. वहीं 1 सितंबर को यहां तेज देखने को मिल सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here