छापेमारी: तस्करी के हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ व स्पिरिट

तस्करी की सूचना पर आबकारी विभाग ने आशियाना और सैरपुर में छापा मारा था। टीम ने टैंकर, दो चार पहिया और एक बाइक बरामद की है। आशंका है कि पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर तस्करी की जाती थी।

तस्करी की सूचना पर आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को आशियाना और सैरपुर में छापा मारा। इस दौरान करीब 13 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और 3680 लीटर स्पिरिट के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आशंका है कि आरोपी पेट्रोल में स्पिरिट मिलाकर तस्करी करते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक, आशियाना के सेक्टर-ओ मानसरोवर इलाके में तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। पकड़े गए आरोपियों में आजमगढ़ के अहिरौला निवासी आदर्श सिंह व मुंशीलाल, उन्नाव के सोहरामऊ निवासी रामकुमार शर्मा, शुक्ला गंज गंगाघाट निवासी देवांश शर्मा हैं। इस दौरान आरोपियों के साथी अभिषेक यादव, मोहित यादव, विशाल यादव, अमित सिंह तथा जितेंद्र कुशवाहा भाग निकले। मौके से आठ ड्रमों में 1600 लीटर स्पिरिट तथा टैंकर व दो ड्रमों से 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया। दो छोटे कॉमर्शियल वाहन, टैंकर और दो पहिया वाहन भी मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here