कोलकाता में महिला चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अब अस्पताल परिसर में बिना प्रवेश पत्र के तीमारदार भी रात्रि में नहीं ठहर सकेंगे।
प्रवेश पत्र नीति का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी डाक्टर या चिकित्सा कर्मी के साथ हिंसा होने पर संस्थागत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। यानी प्रभावित व्यक्ति की बजाए अस्पताल प्रशासन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएगा। अस्पताल के इंचार्ज व उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही मामला दर्ज कराएगा।