ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में बुजुर्ग से मारपीट, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में एक बुजुर्ग पर उसके सह-यात्रियों ने हमला कर दिया। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस घटना की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में दर्जनों लोगों को ट्रेन के अंदर बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए और गालियां देते हुए देखा गया। 

जीआरपी के अनुसार, पीड़ित हाजी अशरफ मुंयार जलगांव जिले का रहने वाला है और वह कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था। बीफ ले जाने के संदेह में इगतपुरी के पास ट्रेन के अन्य यात्रियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। 

जीआरपी ने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया और पीड़ित की पहचान की। इस हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here