बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का होगा एनकाउंटर: लोनी विधायक

लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि छेड़छाड़ के मामले में पुलिस लापरवाह बनी हुई है। इस तरह की लापरवाही से कवाल की घटना हो चुकी है। उन्हें उम्मीद है कि छेड़छाड़ के आरोपियों का एनकाउंट जरूर होगा। अब तक सूचना मिलनी चाहिए थी कि तीन आरोपी मारे गए।

खोकनी गांव पहुंचे विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि आरोपियों के गांव के लोगों को अब तक आकर माफी मांग लेनी चाहिए थी। पुराने समय में अगर कोई मामला होता था, तो बुजुर्ग ऐसे ही निपटाते थे। एक सप्ताह के अंदर घटना से जुड़ा एक-एक आरोपी गिरफ्तार हो जाना चाहिए।

पुलिस किसी किसान संगठन के दबाव में न आए। ऐसे लोग केवल टोल माफ करवाने के लिए ही यूनियन का सहारा ले रहे हैं। आज इस बेटी के साथ हुआ है। कल उनकी बेटी का भी नंबर आ सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है। हम झगड़ा नहीं चाहते और गरीब-अमीर में भेद नहीं करते। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे। अगर लापरवाही बरती गई तो लाखों लोग एकत्र होंगे। फिर आर-पार की जंग होगी। 

राष्ट्रीय महासभा गुर्जर के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि समाज के लिए हम किसी से भी टकराने की ताकत रखते हैं। भाजपा नेता यशपाल पंवार ने कहा कि परिजनों ने बच्चों के झगड़े को सुलझाने के बजाए गाड़ी में बैठे बच्चों को घेरकर उन पर लाठी डंडों से हमला किया। कानून व्यवस्था की सक्रियता के चलते बवाल होने से बचा है। मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को भी मामले से अवगत कराया जाएगा।  पंचायत में दरियाबाद, खरपौड़, दरियापुर, मीरावाला, गंगदासपुर, कासमपुर खोला, बेहड़ा सादात, चौरावाल समेत अन्य गांवों के लोग शामिल हुए। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, जोगेंद्र गुर्जर, सतेंद्र, हरीश चौधरी, अमित, जयवीर, संदीप, विपिन, मनोज मौजूद रहे।

बेहड़ा सादात चौराहे से अतिक्रमण हटाने की मांग
बेहड़ा सादात चौराहे पर अतिक्रमण मुद्दा बन गया है। यहां ग्राम समाज की ओर से यात्री प्रतीक्षालय लगाया गया है। आरोप है कि फल विक्रेताओं ने कब्जा जमा लिया है। ग्रामीण मोहन ,बृजपाल, महावीर, सुमन, सुशील, चिंटू, मोहित, अमन, सुरेश पाल, महिपाल, संजीव सैनी का कहना है कि यहां आए दिन छींटाकशी होती है। अतिक्रमण हटवाया जाना चाहिए। 

भाकियू तोमर बना रही पुलिस पर दबाव
खोकनी गांव प्रधान रेसिंदर ने कहा कि भाकियू तोमर के कुछ लोग पुलिस प्रशासन पर आरोपियों का नाम निकलवाने का दबाव बना रहे हैं। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उधर, राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की अध्यक्ष रिया किन्नर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के खिलाफ जरूरत पड़ने पर धरना दिया जाएगा।

छेड़छाड़ मामले में सुबूत जुटा रही पुलिस, दबिश
सीओ भोपा डॉ. रवि शंकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुबूत जुटाए जा रहे हैं। किसी भी बेकसूर पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। सभी लोगों को स्पष्ट कर दिया गया है।

ये था मामला
ककरौली क्षेत्र के स्कूल की छात्रा बस में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। बेहड़ा चौराहे के पास छात्रा पर छींटाकशी की गई। छात्रा ने अपने भाई को जानकारी दी। भाई ने आरोपियों का विरोध किया तो उस पर हमला कर दिया गया था। पीड़ित पक्ष ने प्रकरण में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here