हरियाणा चुनाव: कांग्रेस सीईसी की बैठक में 30 नामों पर मुहर

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 49 पर चर्चा हुई जबकि 30 सीटों पर उम्मीदवार भी तय कर दिए गए हैं. बाकी 41 सीटों पर कल फिर मीटिंग होगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. बैठक में विनेश फोगाट, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई.

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सीईसी के अन्य सदस्य शामिल हुए थे. हरियाणा को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी तक एक भी लिस्ट सामने नहीं आई है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से खुश पार्टी विधानसभा चुनाव में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाह रही है.

मुख्यमंत्री फेस को लेकर अभी से अनबन

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा खुद को सीएम फेस बता रही हैं तो दूसरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को सीएम फेस बता रहा है. हुड्डा और शैलजा के बीच में पहले से भी कई मुद्दों को लेकर अनबन की खबरें आती रही हैं.’

गुटबाजी से नुकसान का डर

कांग्रेस को यह भी डर सता रहा है कि कही पार्टी में गुटबाजी की वजह से उसे नुकसान न उठाना पड़े. सीईसी की बैठक से पहले पिछले महीने जब हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक हुई थी तब भी पार्टी ने हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं को नसीहत दी थी. इसके लिए कहा गया था कि पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल अलग से बात करेंगे और मुद्दों का समाधान निकालेंगे.

गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या नहीं, स्थिति साफ नहीं

हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या नहीं अभी तक इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं हुई है. चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के साथ मिलकर सियासी जमीन तलाशने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि अगर कांग्रेस उसे 2-4 सीट दे देती है तो मैदान में उतर सकती है. इस संबंध में दोनों ही पार्टियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here