मुजफ्फरनगर: क्रांति सेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना में हुए शामिल

मुजफ्फरनगर। जनपद में शिवसेना (उद्धव गुट) में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। क्रांति सेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला महासचिव राजेश कश्यप, और जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर में शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी यूपी के प्रभारी एडवोकेट धर्मेन्द्र तोमर की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया और शिवसेना को मजबूत करने की शपथ ली।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी एड. धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना उद्धव प्रदेश प्रमुख ठा.अनिल सिंह के आदेशानुसार मनोज सैनी को शिवसेना प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश, डॉ योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, लोकेश सैनी को शिवसेना में सहारनपुर मंडल प्रमुख,अवनीश चौहान मंडल अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) राजेश कश्यप मंडल महासचिव घोषित किया गया है।

इस अवसर पर शिवसेना नेता व संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी हिंदू क्रांति दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिवसेना उद्धव जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, विश्व हिंदू पीठ जिला अध्यक्ष बसंत कश्यप, रविंद्र सैनी बी डी सी सदस्य, गौतम कुमार, आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, प्रदीप कोरी, डॉ सचिन कुमार, राजकुमार सैनी, अनिल शर्मा, कुणाल गर्ग, विशाल सिंघल, सूरज कुमार, दीपक वर्मा, राजीव गर्ग, विनय बिंदल, अंशुल चौधरी, सूरज कश्यप, अनीता ठाकुर, सुरेश बारी, अनीता चौधरी, शालिनी शर्मा, परिनिता त्यागी, सैलू कश्यप, गोपाल शर्मा, अजय कुमार, सुनील सैनी, डॉ कपिल कुमार, शुभम जोशी, लोकेश लोढ़ा, अरुण कुमार, विनय बिंदल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here