CPCB ने प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में कोक, पेप्सिको और बिसलेरी पर करीब 72 करोड़ का जुर्माना लगाया। बिसलेरी पर 10.75 करोड़ रुपये, पेप्सिको इंडिया पर 8.7 करोड़ रुपये और कोका कोला बेवरेजेस पर 50.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा। रामदेव की पतंजलि पर एक करोड़ रुपये तो एक अन्य कंपनी पर भी 85.9 लाख रुपये का जुर्माना लगा।